दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतर गई
दोनों को इक अदा में रजामंद कर गई
शक हो गया है सीना खुसहा लज्ज़त-ऐ-फ़राग
तकलीफ-ऐ-पर्दादारी ऐ ज़ख्म-ऐ-जिगर गई
बादा-ऐ-शबाना की सरमस्तियाँ कहाँ
उठिए बस अब के लज्ज़त-ऐ-ख्वाब-ऐ-सहर गई
फिरे है ख़ाक मेरी कू-ऐ-यार में
बारे अब ये हवा, हवस-ऐ-बाल-ओ-पर गई
तो दिल फरेबी-ऐ-अन्दाज़-ऐ-नक्श-ऐ-पा
मौज-ऐ-खिराम-ऐ-यार भी क्या गुल क़तर गई
हर बुलहवस ने हुस्न परस्ती शिआर की
अब आबरू-ऐ-सहेवा-ऐ-अहल-ऐ-नज़र गई
नजारे ने भी काम किया वां नकाब का
मस्ती से हर निगाह तेरे रुख पर बिखर गई
फर्दा-ओ-दीं का ताफर्रूका यक बार मिट गया
कल तुम गए के हम पे क़यामत गुज़र गई
मारा ज़माने ने 'असदुल्लाह खां" तुम्हें
वो वलवले कहाँ, वो जवानी किधर गई
वो वलवले कहाँ, वो जवानी किधर गई
-- ग़ालिब
[Please suggest a better image for this post]
[Please suggest a better image for this post]
No comments:
Post a Comment